इतिहास

बामोरी ग्राम पंचायत चन्देरी से 36 कि.मी. की दूरी पर दक्षिण में स्थित है। इसके उत्तर मे नानोन पंचायत दक्षिण केनवरा पंचायत पूर्व सिल्वार तथा पश्चिम प्यासी पंचायत है ग्राम पंचायत की जनसंख्या 2000 तथा कृषि प्रधान क्षेत्र है फसले गेहू चना मसूर सोयाबीन मक्का है पानी की कमी से क्षेत्र परेशान है मज़दूरी करके लोग जीवन यापन करते है शिक्षा का स्तर बिजली पानी सड़क तथा अस्पताल की सुविधाये अच्छी नही है बिजली 12 साल से नही है पुराने कुऐ, बावड़ियां सूख चुकी है तालाब, बावड़ियों की सफ़ाई आवश्यकता है। जनसंख्या 2000 वोटर 580।